उत्तर प्रदेश में इटावा के ऊसराहार इलाके के ग्राम अहेनी में देर-रात अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से आरोपी पति व उसके परिजन फरार हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असफपुर की रहने वाली राखी 22 का विवाह ऊसराहार थाना क्षेत्र के सनी के साथ हुआ था। राखी के पिता राजाराम ने अपनी हेसियत के हिसाब से दहेज दिया था।
शादी के बाद से सनी दो तोले सोने की चैन व भैंस की मांग को लेकर राखी की मारपीट किया करता था। शुक्रवार देर रात 11:30 बजे सनी ने अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राखी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
मृत युवती के पिता की तहरीर पर सनी और दो अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है।
0 comments:
Post a Comment