आर के मार्बल उद्योग समूह पर हुई आयकर कार्रवाई में 200 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई है। यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व अगस्त 2013 में जयपुर के एक होटल व रियल एस्टेट व्यवसायी के यहां से 100 करोड़ की अघोषित आय मिलजी थी।
आयकर विभाग की अन्वेषण टीम ने इस मार्बल समूह पर बुधवार को कार्रवाई शुरु की थी, जो शनिवार तक चली। इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आयकर अधिकारी और पुलिस बल शामिल था।
आयकर विभाग के अनुसार आर के मार्बन समूह के 30 ठिकानों पर की गईमें 24.17 करोड़ रुपए नकद और 24.27 करोड़ रुपए के अघोषित जेवर मिले हैं।
0 comments:
Post a Comment