ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में एडिलेड के ओवल मैदान पर गुलाबी गेंद के साथ दूधिया रोशनी में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐतिहासिक मुकाबला 27 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर को समाप्त होगा। यह न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होगा।
यह मैच पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने इस बाबत कहा है कि डे-नाइट टेस्ट में क्रिकेट फैंस को तरजीह मिलेगी और खेल के इस प्रारूप को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं द न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इस तरह के प्रयोग को घबराहट को बढ़ाने वाला बताया है।
डे-नाइट मुकाबले को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि एडिलेड में टेस्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा और रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा।
0 comments:
Post a Comment