जिम्बाब्वे के जुलाई में होने वाले दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त किए गए बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे एकदिवसीय इतिहास में भारत के 23 वें कप्तान बनेंगे।
राष्ट्रीय चयन समिति ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाडिय़ों को विश्राम दिया और रहाणे को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया।
भारत को इस दौरे में तीन वनडे और दो ट््वंटी-20 मैच खेलने हैं। भारत के पहले वनडे कप्तान अजीत वाडेकर थे जिन्होंने 1974 में दो मैचों में कप्तानी संभाली थी। भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में 181 मैचों में 101 मैच जीते हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 174 मैचों में 90 मैच जीते हैं। 100 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी सौरभ गांगुली हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने 146 मैचों में 76 जीते हैं।
कप्तानी में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (79 मैच), पांचवे नंबर पर कपिल देव (74 मैच) और छठे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (73 मैच) आते हैं। सुनील गावस्कर ने 37, दिलीप वेंगसरकर ने 18, विराट कोहली ने 17, कृष्णामाचारी श्रीकांत और अजय जडेजा ने 13-13, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने 12-12 तथा रवि शास्त्री ने 11 मैचों में भारत की कप्तानी की है।
एस वेंकटराघवन ने सात, गौतम गंभीर ने छह और बिशन सिंह बेदी ने चार मैचों में कप्तानी की है जबकि गुंडप्पा विश्वनाथ, सैयद किरमानी, मोहिन्दर अमरनाथ और अनिल कुबले ने एक-एक मैच में कप्तानी की है।
0 comments:
Post a Comment