रामगंज थाना पुलिस ने सोमवार भगवान गंज फरीदा बाग कॉलोनी में दबिश देकर सरकारी आवास से एक युवक को 705 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार किया। वह बेचने के लिए गांजे की पुडिय़ा बनाते पाया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई।
रामगंज थानाप्रभारी भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि फरीदाबाग कॉलोनी स्थित अजमेर विकास प्राधिकरण के खाली पड़े सरकारी आवास पर सोमवार को दबिश दी गई। यहां जैतारण (पाली) के बलाड़ के रहने वाले पूरण पुत्र पुरखा सांसी को गांजे की पुडिय़ा बनाने पकड़ा गया। उससे प्लास्टिक की थैली में रखा 705 ग्राम गांजा जब्त किया गया। एसपी विकास कुमार ने मामले में अनुसंधान आदर्शनगर थानाप्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी को दिया है।
मां-बेटे की तलाश
पुलिस पूछताछ में पूरण ने बताया कि उसे गांजे की खेप अंतरराज्यीय चोर जयचंद सांसी की पत्नी अजनी ने अपने बेटे करण उर्फ कन्नू के जरिए मुहैया करवाई। वह सिर्फ मदाक पदार्थ की पुडिय़ा बनाकर नशेडिय़ों को बेचने का काम करता है। पुलिस ने पूरण की तस्दीक पर भगवानगंज सांसी बस्ती में दबिश दी लेकिन अजनी और करण पुलिस की भनक लगते ही भाग गए। पुलिस ने प्रकरण में अजनी और करण को नामजद कर तलाश में जुट गई है।
मुफ्त की बिजली-आवासफरीदाबाग कॉलोनी स्थित एडीए के खाली पड़े सरकारी सरकारी आवास मदाक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्करों और नशेडिय़ों की पनाहगाह बने हुए हैं। आवासों में चोरी से मुफ्त की बिजली की व्यवस्था कर रखी है। लेकिन एडीए और अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी अन्जान बने हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment