भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। कोहली के थप्पड़ जडने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, विराट कोहली ने 'डबस्मैश' के जरिए फिल्म 'हेराफेरी' के एक डायलॉग को शूट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
वीडियोः
28 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'हेराफेरी' के फेमस डायलॉग 'ये बाबू रॉव का स्टाइल है' पर विराट ने एक्टिंग किया है।
विराट के साथ इस वीडियो में उनके दोस्त संदीप राज नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इसी फिल्म के डायलॉग पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का भी डबस्मैश वीडियो आ चुका है।
0 comments:
Post a Comment