गोमांस को लेकर सियासत में उठा बवाल अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में आरजेडी चीफ लालू यादव के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी बीफ को लेकर विवादित बयान दिया है। रघुवंश का कहना है कि पहले ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे।
वहीं रघुवंंश के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है कि लालू का पूरा कुनबा ही पागल हो गया है।
इससे पहले रघुवंश प्रसाद ने कहा कि पहले ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे। फिर इस पर इतना हंगामा क्यों? उन्होंने कहा कि बीफ मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
रघुवंश ने कहा कि शास्त्रों से इसका प्रमाण मिलता है कि वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे। बीफ खाना तब कम किया गया जब बौद्ध धर्म लोकप्रिय हुआ और इसके बाद ही गो हत्या पर लगाम लगी।
वहीं भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने रघुवंश क बयान को बेहद शर्मनाक करार देते हुए कहा कि जो समाज गाय की पूजा करता है, उसके लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव का पूरा कुनबा ही पागल हो गया है। गौरतलब है कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में कथित गोमांस रखने की अफवाह के चलते एक मुस्लिम शख्स की पीट-पीटकर हत्या के बाद राजनीतिक दलों की ओर से बीफ को लेकर बयानों का दौर जारी है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते हैं। जिसके बाद विरोधियों ने लालू के इस बयान को लेकर उनको घेरना शुरु कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment