आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'शानदार' में आलिया का बिकिनी शूट काफी सुर्खियों में है। हाल ही में मीडिया से बात चीत के दौरान आलिया ने बताया कि इस शूट के लिए उन्होंने अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए क्या-क्या किया।
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'शानदार' में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट पहली बार पर्दे में एक साथ नजर आएंगे।
आलिया ने मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अपने सीक्रेट शेयर किए। आलिया ने बताया कि, 'वो लोकेशन इतनी खूबसूरत थी कि वो वहां साइकिलिंग से ही घूमने निकल पड़ती थी और उन्हें ऐसा करने में बहुत मजा भी आता था।
साइकिलिंग से उनकी बॉडी टोन्ड हुई जिससे उन्हें अपना बिकिनी शूट देने में आसानी हुई। खाली समय में भी मैं, शाहिद और ईशान (शाहिद के भाई) रेगुलर वर्कआउट करते थे।' अपनी शूटिंग लोकेशन की खूबसूरती के बारे में आलिया बताती हैं कि वहां ताजी हवा में जॉगिंग और एक्सरसाइज करने का मजा ही कुछ और था। ऐसी ताजी हवा और खुला माहौल मुंबई में नहीं मिल पाता है।
फिलहाल 'शानदार' में शूट किया गया आलिया का पिंक-बिकिनी शॉट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। इसके अलावा आलिया ने ब्रिटिश लोगों को काफी फ्रेंडली बताया। यह फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।
0 comments:
Post a Comment