दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज हारने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने महेंद्र सिंह धोनी की न केवन कप्तानी बल्कि खिलाड़ी के रूप में भी टीम इंडिया में उनके स्थान पर सवाल उठाया है।
अगरकर ने धोनी के वनडे में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के निर्णय की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि धोनी ऐसा कर अजिंक्या रहाणे जैसे युवा खिलाड़ी के साथ अन्याय करेंगे।
अगरकर ने कहा कि चयनकर्ताओं को धोनी एवं विराट कोहली के प्रदर्शन को तुलनात्मक रुप से देखना चाहिए। चयनकर्ताओं को टीम में धोनी के स्थान के बारे में विचार करना चाहिए, सिर्फ कप्तान नहीं बल्कि खिलाड़ी के रूप में भी।
37 वर्षीय पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि उनके पूरे कॅरियर के दौरान लोगों ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करते देखा है और उनमें काबिलियत है। वह बेहतर बल्लेबाज हैं और उन्होंने हमेशा छठे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहा है जहां से वह दबाव को संभाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि धोनी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उनका हर कदम टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा। मैदान पर उतरने के बाद पहली गेंद से ही वह वो बल्लेबाज नहीं लगते, जिसको दुनिया जानती है। इसी वजह से वह बदलाव की कोशिश कर रहे हैं जिसका नतीजा बंगलादेश में भारतीय टीम को सीरीज हार का मिला।
पूर्व तेज गेंदबाज ने खिलाड़ी के रूप में धोनी की फॉर्म में आई गिरावट पर भी चिंता जताते हुए कहा कि धोनी टीम इंडिया के लिए महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन आप कभी नहीं चाहेंगे कि वह टीम पर बोझ बन जाएं। उन्हें अपने मौजूदा प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन करना होगा जैसा वह वर्षों से करते आ रहे हैं लेकिन यदि अभी नहीं करेंगे तो बात नहीं बनेगी।
0 comments:
Post a Comment