बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा को डेंगू के कारण अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुर्तजा को तेज बुखार है।
जिसकी वजह से उन्हे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुर्तजा को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है।
इस बीमारी की वजह से नेशनल लीग के तीसरे राउंड के मैच में नहीं खेल पाएंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन ने कहा कि मुर्तजा को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है पर मुझे अभी तक उनकी स्थिति के बारे में सही से पता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी अस्पताल के डॉक्टर्स से बात हुई है।
गौरतलब है कि मुर्तजा के एक वर्षीय बेटे सोहेल को भी पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार है और वह अपने बेटे के साथ पूरी रात थे, इसके बाद उनको भी बुखार हो गया था।
0 comments:
Post a Comment