जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर हथियारों का एक जखीरा बरामद किया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन. एन. जोशी ने यहां बताया कि एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हंडवारा में बोबेन वातसर गांव के निकट स्थित एक वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार एवं गोला बारूद बरामद किए। कर्नल जोशी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दो स्नीपर राइफल, एक यूबीजीएल, एक बंदूक और बड़ी संख्या में ग्रेनेड एवं गोला बारूद बरामद किए।
0 comments:
Post a Comment