विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद और दो अन्य की न्यायिक हिरासत अवधि बुधवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी।
एनआईए के विशेष न्यायाधीश वाई पी कोटवाल ने मुठभेड़ के दौरान ङ्क्षजदा पकड़े गए आतंकवादी नावेद और अन्य आरोपियों शौकत अहमद बट्ट और खुर्शीद अहमद को 13 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शौकत और खुर्शीद चालक है और ये दोनों पांच अगस्त को दो आतंकवादियों को कश्मीर से उधमपुर लेकर आए थे।
नावेद उधमपुर जिले के समरौली क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों में शामिल था जिसे दो स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया था।
0 comments:
Post a Comment