पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर से सेना हटाने के बयान पर भारत ने पलटवार किया है। भारत ने पाकिस्तान से कहा कि' कश्मीर से सेना हटाने की बजाए वे अपने यहां से आतंकवाद को हटाए'।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शरीफ के भाषण के बाद ट्विटर पर यह बात कही। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक बताते हुए कहा कि वह आतंकियों को जन्म दे रहा है। पाकिस्तान में अस्थिरता आतंकवादियों को जन्म देने से बढ़ी है।
पड़ोसियों पर आरोप लगाने से इसका समाधान नहीं होगा। स्वरुप ने ट्विटर पर लिखा कि कश्मीर से सेना हटाने से कुछ नही होने वाला, पाकिस्तान से आतंकवाद को हटाना होगा। उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान आतंकवाद का नहीं बल्कि अपनी नीतियों का शिकार है।
गौरतलब है कि यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हमारे पड़ोसी को पाकिस्तान में अस्थिता फैलाने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि मैं इस मौके पर भारत के साथ नए सिरे से अमन बहाली की पहल करता हूं। इसके लिए नवाज शरीफ चार शर्ते रखते हुए कहा था कि दोनों तरफ से सीज फायर का उल्लंघन पूरी तरह बंद हो। यूएन इस पर नजर रखे। इसके अलावा कश्मीर और सियाचिन से सेना हटाई जाए।
0 comments:
Post a Comment