एकल पट्टा प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर की जमानत एसीबी कोर्ट-1 ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने मामले को गंभीर प्रकृति का मानते हुए दिवाकर को जमानत देने से इनकार कर दिया।
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी.एस.संधू ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका की दायर
एकल पट्टा प्रकरण में भूमिगत चल रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी.एस.संधू की ओर से शुक्रवार को कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई।
जिस पर सोमवार को एसीबी कोर्ट-1 में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि एकल पट्टा प्रकरण मामले में अभियुक्त गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक शैलेंद्र गर्ग की जमानत गुरूवार को कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल को मिल सकता है समय
एकल पट्टे मामले में फंसे पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने अपना जवाब पेश करने के लिए एसीबी से एक सप्ताह का समय मांगा था जिसपर एसीबी का अभीतक कोई जवाब नहीं आया है, ऐसे में सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री धारीवाल को एसीबी जवाब पेश करने के लिए समय दे सकती है।
ये है मामला
उल्लेखनीय है कि जगतुपरा के टोडीरमजानीपुरा में 27.3 हैक्टेयर जमीन का एकल पट्टा व्यवसायी शैलेंद्र गर्ग के नाम नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जेडीए ने जारी किया था।
इस मामले में आरोपी सहकारीता विभाग के एक अफसर की मौत भी हो चुकी है वहीं व्यवसायी भीमसेन गर्ग की भी मौत हो चुकी है। एसीबी मामले में जेडीए और यूडीएच के अफसरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की फिराक में में है।
0 comments:
Post a Comment