दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के समीप मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के डोगरीपारा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने आतंकवादियों की तलाश में संयुक्त अभियान शुरू किया।
अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान जब गांव के विशेष इलाके में पहुंचे तभी एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलाई। सूत्रों के मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए है और उन्होंने आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिये समूचे इलाके को घेर लिया है।
0 comments:
Post a Comment