ढाका। 11 साल की घरेलू नौकरानी से मारपीट करने के आरोप में बांग्लादेश के क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी पत्नी के खिलाफ ढाका पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, शहादत ने रविवार दोपहर को मीरपुर पुलिस से शिकायत दी थी कि उसकी घरेलू नौकरानी गायब है।
इसके बाद 11 साल की पीड़िता लड़की रविवार रात एक स्थानीय पत्रकार को मिली, जिसे उसने पुलिस के हवाले कर दिया।
इसके बाद 11 साल की लड़की ने पुलिस ने अपनी आप बीती कहीं, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा।
वहीं ढाका कोर्ट ने मामले को मंजूर करते हुए ढाका पुलिस से मामले की जांच रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक जमा करने को कहा है।
नौकरानी से मारपीट किए जाने के संबंध में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतने सीनियर खिलाड़ी से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी।
0 comments:
Post a Comment