26/11 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद वाघा बॉर्डर के नजदीक पाकिस्तान के पंजाब इलाके में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए धन एकत्रित करते हुए देखा गया। ऐसी रिपोर्ट भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने पीएमओ को भेजी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसी की ओर से भेजी गई इस रिपोर्ट की पीएमओ ने भी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को वाघा सीमा बॉर्डर के पास पाकिस्तान की सीमा में देखा गया है।
सईद और उसके समर्थक लश्कर के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड एकत्रित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसा किसी खास मकसद के लिए किया जा रहा है।
खुफिया एजेंसी को अंदेशा है कि इस धनराशि का प्रयोग भारत के खिलाफ आतंकियों की पौध को तैयार करने के लिए किया जा रहा है।
इससे पहले हाफिज सईद को जम्मू-कश्मीर सीमा के पास देखा गया था मगर ये हाल के दिनों में पहली बार है जब उसे अमृतसर से लगती वाघा सीमा के पास देखा गया है।
0 comments:
Post a Comment