देश के विकास में नेहरू, इंदिरा, राजीव का महत्वपूर्ण योगदान:शिवसेना

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेशों में बढती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पी.वी. नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह भी कम प्रसिद्ध नहीं थे और देश के विकास में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान है।
पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के मंगलवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि मोदी जिस भी देश में जाते हैं वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं और वह विदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जब विदेश जाते थे तब मीडिया इतना तेज नहीं था और न ही इलेक्ट्रानिक माध्यम था।
shivsena
उस समय भारत की छवि सांप, हाथी और बाघों के देश के रूप में थी लेकिन उस समय भी नेहरू की लोकप्रियता किसी भी मायने में कम नहीं थी। संपादकीय में आगे लिखा है  मोदी की लोकप्रियता प्रवासी भारतीयों के बीच एक बहुत बड़े स्टार की है लेकिन नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी भी विदेशी धरती पर काफी लोकप्रिय थे, आज भी रूस और अमेरिका जैसे देश में नेहरू के प्रसंशक मिल जायेंगे।
Jawaharlal Nehru
संपादकीय में लिखा गया, 'हमें पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए। स्वर्गीय नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के देश में आर्थिक विकास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इन्हीं लोगों ने देश के आर्थिक विकास की नींव रखी थी और देश में आर्थिक विकास का रास्ता बनाया था।
Indira Gandhi
ये दोनों नेता विदेशी निवेशकों के लिए दरवाजा खोलने के लिए प्रसिद्ध भले ही न हों लेकिन उनके आर्थिक सुधार के योगदान को कमतर नहीं माना जा सकता।' संपादकीय में  इंदिरा गांधी और उनके पुत्र राजीव गांधी के लिए लिखा गया, 'देश के विकास में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का काफी योगदान है।
Rajeev Gandhi
देश को टीवी और कंप्यूटर से परिचित कराने के लिए इन दोनों नेताओं को हमेशा याद किया जाएगा। संपादकीय में पश्चिमी देशों विशेषकर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की अपने उत्पादों और सेवा के लिए भारत को एक बड़े संभावित बाजार के रूप में देखने की आलोचना की गई है। संपादकीय में कहा गया कि अमेरिका भारत भूमि का उपयोग चीन के विकास पर ध्यान रखने के लिए कर रहा है।
uddhav thackeray
अमेरिका ने इराक में सद्दाम हुसैन के आतंक को समाप्त करने के लिए वहां सेना का उपयोग किया, लेकिन वह पाकिस्तान में उसी तरह की कार्रवाई के लिए भारत को मदद नहीं कर रहा है।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment