चुनाव आयोग की मंगलवार को होने जा रही अहम बैठक में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। दोपहर तीन बजे होने वाली इस बैठक पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। माना जा रहा है बैठक मेें बिहार चुनाव कितने चरणोंं में कराया जाए उस पर चर्चा हो सकती है।
बैठक में चर्चा केे बाद चुनाव आयोग संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। संभावना यही जताई जा रही है चुनाव अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरु होंगे।
वहीं सूत्रोंं का कहना है कि चुनाव आयोग के सामने तारीख को लेकर भी थोड़ी असमंजस की स्थिति है। दरअसल बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
वहीं, दिवाली और छठ पर्व होने के कारण चुनाव आयोग नवंबर के पहले हफ्ते में ही बिहार चुनाव के रिजल्ट घोषित कर सकता है।गौरतलब है कि बिहार चुनाव में इस बार में एनडीए और महागठबंधन के बीच के कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए जहां राजेडी- जेडीयू और कांग्रेस ने महागठबंधन बनाया है। वहीं भाजपा भी अपने सहयोगियों के जरिए लालू-नीतीश और कांग्रेस से टक्कर लेने को पूरी तरह तैयार है।
हालांकि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनोंं में ही घमासान मचा हुआ है। सीट बंटवारे में उपेक्षा किए जाने से नाराज मुलायम सिंह की सपा और शरद पवार की एनसीपी महागठबंधन से अलग हो चुकी है तो एनडीए में कुछ ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं।
एनडीए में राम विलास पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर कई बार भाजपा आलाकमान से मिल चुके हैं लेकिन हर बार बैठक बेनतीजा ही रही।
0 comments:
Post a Comment