कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट 'आईएस' त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला करने की फिराक में है। ये चौंकाने वाला खुलासा खुफिया एजेंसियों ने किया है। एजेंसियोंं ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली में आतंकी हमला मुजाहिदीन तरीके से किया जा सकता है और संभवत इसमें एक आतंकी शामिल हो सकता है। हालांकि खुफिया एजेंसियों ने 2-3 आतंकियों के द्वारा मिलकर किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।
बताया जाता है कि 'आईएस' और अंसर उल तवाहिद फी बिला अल हिंद(एयूटी) के आपस में हाथ मिला लेेने के बाद दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा और बढ़ गया है।
बीते साल सितंबर माह में 'एयूटीÓ ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी थी। उसने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक संदेश में बाटला हाउस कांड में मारे गए आतंकियों को शहीद जेहादियों का दर्जा दिया था।
वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियोंं ने आगामी खतरे औैर 'आईएस' की ओर से संभावित भर्तियों के सिलसिले में भी दिल्ली पुलिस को सावधान किया है। कुछ माह पूर्व भी खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को 'आईएस' की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन भर्ती कार्यक्रम के बारे में भी आगाह किया था।
गौरतलब है कि आईएस सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काने और उन्हें अपने संगठन में शामिल करने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ महीने के दौरान 'आईएस' ने उत्तरी भारत के करीब 30 युवाओं को इसी तरीके से अपने समूह में शामिल कर लिया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक खुफिया एजेंसियों के पास उन युवाओं की पूरी सूची है जिनके साथ 'आईएस' और 'एयूटी' ने संपर्क किया।
0 comments:
Post a Comment