प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और उन्हें वैश्विक निकाय के लिए भारत के योगदान पर आधारित एक पुस्तक भेंट की।
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में वर्ष 2015 से अगले 15 वर्षों के सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मेलन शुरू होने से पहले बान से मुलाकात की और उन्हें एक पुस्तक 'इंडिया एंड दि यूनाइटेड नेशन्सÓ सौंपी जो संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ संबंधों पर आधारित है।
इस वैश्विक निकाय के उद्देश्यों के लिए भारत के योगदान का भी उल्लेख किया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच विकास के मुद्दों पर बात हुई जिनका उल्लेख सम्मेलन में होगा।
मोदी की इससे पहले विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम और जार्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात हुई।
0 comments:
Post a Comment