खेल डेस्क, जयपुर। क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन नया नहीं है। कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास के बाद बॉलीवुड में कदम रखा। अब इसी राह पर एक और क्रिकेटर ने कदम बढ़ाए हैं। यह खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली है।
ब्रेट ली ने संन्यास के बाद एक्टिंग की अपनी नई पारी में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। अब 15 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली उनकी फिल्म ''अनइंडियन'' का जजमेंट दर्शक देंगे।
यह फिल्म तलाकशुदा महिला (तनिष्ठा चटर्जी) और ऑस्ट्रेलियाई युवक (ब्रेट ली) के प्यार पर आधारित फिल्म है।
हंसी मजाक और बोल्ड दृश्यों के जरिए एक अलग संस्कृति के युवक से प्यार और शादी के लिए घरवालों को मनाने की कहानी है। ब्रेट ली की फिल्म ''अनइंडियन'' का प्रोमो शुक्रवार को जारी किया है।
0 comments:
Post a Comment