वैशाली नगर थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवती से दुष्कर्म करने और विरोध करने पर शादी का झांसा देकर नौ माह तक उसका देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में आरोपी सहित परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
एक साथ करते थे काम
पीडिता और आरोपी वैशालीनगर स्थित नेशनल हेडलूम एक ही जगह काम किया करते थे। इस दौरान आरोपी ने पीडितो को पहले अपने प्रेमजाल में फसाया और जनवरी 2015 में उसे अपने घर ले गया। जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर पीडि़ता ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा दे दिया। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा का देकर नौ माह तक उसकी आबरू लूटता रहा ।
आरोपी सहित उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज की शिकायत
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच वैशाली नगर एसीपी मोहेश चौधरी कर रहे है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता मूलत:भीलवाड़ा हाल वैशाली नगर निवासी 26 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि मूलत: आगरा निवासी प्रवेश कुमार उसके साथ वैशाली नगर स्थित नेशनल हैण्डलूम में काम करता था। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और जनवरी 2015 में उसे अपने घर ले गया। जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। और शादी के नाम पर नौ माह तक उसकी आबरू लूटता रहा ।
रचाई झूठी शादी
पीडि़ता ने का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने झूठी शादी भी रचाई और पीडि़ता के साथ वैशाली नगर इलाके में किराए पर रहने लगा और अब पीडि़ता से मारपीट कर उसे छोड़कर चला गया। पीडि़ता ने इस संबंध में प्रवेश की मां, उसके भाई और भाभी के खिलाफ आरोपी का साथ देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस लव इन रिलेशनशिप का मामला मानते हुए गहनता से जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment