मोतीडूंगरी थाना इलाके में एक बेरोजगार को बैक में नौकरी लगवाने के नाम पर दो परिचितों ने बातों में फंसा कर 6 लाख रुपए हड़प लिए है। इस धोखाधड़ी के चलते पीडि़त ने मोतीडूंगरी थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया।
नौकरी लगाने के नाम पर लिए रूपए
जांच अधिकारी एसआई रविकुमार ने बताया कि धोखाधड़ी का शिकार पूरण सिंह निवासी कृष्णविहार गोपालपुरा बाईपास ने मामला दर्ज करवाया कि अभियुक्त भूपेन्द्र मीणा निवासी भुसावर जिला भरतपुर जो की यूको बैक में काम करता है और अन्य अभियुक्त राजेश मीणा निवासी करौली का है, जिनसे उसकी जान पहचान थी।
दोनों अभियुक्तों ने पीडि़त को बातों में फंसा कर बैक की परीक्षा में पास कराव कर नौकरी लगवाने की बात कही। पीडि़त उनकी बातों में आ गया और गत 11 फरवरी 2015 को गणेश मन्दिर परिसर मोतीडूंगरी छह लाख रुपए पर दे दी।
रूपए देने से किया इंकार तो दर्ज कराया मामला
काफी समय निकल जाने के बाद पीडि़त की जब नौकरी नहीं लगी तो,उसने अभियुक्तों रुपए मांगने शुरू कर दिए। जिसपर पर अभियुक्त कुछ दिन तो रूपए वापस लौटाने की बात को टाल-माटौल करते रहे ।
महिनों बीत जाने के बाद भी अभियुक्तो ने पीडि़त रुपये वापस नहीं दिए तो पीडित ने मामला दर्ज करा दिया।
इस धोखाधड़ी के चलते पीडि़त ने दोनों युवकों के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment