बीजेपी को लालू की चुनौती, मां का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाओ

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को आरएसएस और बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। बीजेपी को चुनौती देते हुए लालू ने फेसबुक पर लिखा कि अगर माई का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाआे। 
लालू ने कहा, आरएसएस और बीजेपी आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बना लें देश का 80 फीसदी दलित, पिछड़ा इनका मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों को एकजुट होकर इनके डिजाइन को समझना होगा, ये आपके साथ लेकर ही आपको बांट देंगे, फिर लकीर पर लाठी पीटते रहना। 
अभी तो आरक्षण की बात कर रहे हैं फिर आप से आरक्षण के आधार पर मिली शिक्षा, नौकरी एवं सब कुछ छीन लेंगे। लालू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा,  लोकसभा चुनाव में खुद को पिछड़ा बताकर आपके वोट ठगने वाला तथाकथित चाय बेचने वाला मोदी बताएं कि वो अपने आका मोहन भागवत के कहने से आरक्षण खत्म करेंगे कि नहीं।
बीजेपी को चुनौती देते हुए लालू ने कहा कि मै डरपोक भाजपाइयों को चैलेंज करता हूं कि तुम आरक्षण खत्म करने की कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। माई का दूध पीया है तो खत्म करके दिखाओ। किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा। लालू मिट जाएगा पर मुट्ठी भर अभिजात्यों का एजेंडा बहुसंख्यक बहुजनों पर लागू नहीं होने देगा।
lalu prasad yadav
गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख ने गुजरात मे पटेल समुदाय द्वारा की जा रही आरक्षण की मांग के बीच आरक्षण नीति की समीक्षा करने की बात कही। भागवत ने कहा, आरक्षण का उपयोग राजनीतिक हितों के लिए किया जा रहा है। ये तय होना चाहिए कि कितने लोगों को कब तक आरक्षण दिया जाना चाहिए।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment