मुंबई में बेस्ट (BEST) की बस में एक 46 साल के व्यक्ति को 22 साल की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने बेस्ट बस में खुलेआम सबके सामने अपनी पैंट की जिप खोली और 22 वर्षीय स्टूडेंट को अपने पैरों से टच करने लगा।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पैरों को किया टच
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह शुक्रवार को बेस्ट की बस से जा रही थी। उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति सीनियर सिटीजन वाली सीट में बैठा हुआ था, पीड़िता को देखते ही उसने अपनी सीट उसे (लड़की) ऑफर की, खुद पीड़ित लड़की के पास आ गया और उसके पैरों को टच करने लगा।
सबके सामने खोली पैंट की जिप
शीतल ने बताया कि पहले तो उसने अधेड़ व्यक्ति की हरकतों को इग्नोर कर दिया। बाद में उस व्यक्ति ने अपने ट्राउजर की जिप खोल दी और उसके (पीड़िता) पैरों को अपने पैरों से टच करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने अलार्म बजाया और आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
अधेड़ आदमी बस में सवारियों की पिटाई से बचने के लिए बस से तुरंत भाग लिया और उसका पर्स गिर गया। पीड़िता ने छेड़छाड़ की शिकायत थाने में दर्ज कराई। वहीं पर्स गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे आरोपी को पुलिस ने पहचान लिया को गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
Post a Comment