नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 28 अगस्त से होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए है।
बीसीसीआई की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक टीम में साहा की जगह मध्यप्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और विजय के स्थान पर कर्नाटक के बल्लेबाज करूण नायर को शामिल किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि साहा को दाएं हैमस्ट्रिंग में खिचाव की शिकायत है और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा तो वही विजय की दाईं हैमस्ट्रिंग की पुरानी चोट में फिर से दर्द की शिकायत है और उन्हें भी वापसी के लिए ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी।
0 comments:
Post a Comment