वॉशिंगटन।
एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद पाक की ओर से परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान को अमरीका ने फटकार लगाई है। अमरीका ने कहा कि ऐसे बयानों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम नहीं होगा।
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विदेश मंत्री जॉन कैरी ने बार-बार कहा है कि वह चाहते हैं कि दोनों देश मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम करे और सकारात्मक बातचीत करे तथा हम समझते हैं कि ऐसे कई मुद्दे हैं जो लंबे समय से लंबित हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों मुल्कों को चाहिए कि वार्ता की मेज पर बैठें और कुछ सार्थक हल खोजें। पाकिस्तान के परमाणु शक्ति संपन्न वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तनाव घटे और परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल संबंधी अटकल निश्चित ही तनाव कम करने में मदद नहीं कर रही, अगर वाकई ऐसे बयान दिए गए हैं तो ये सही नहीं है।
गौरतलब है कि पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद कहा था कि भारत ऐसे बर्ताव करता है जैसे कि वह क्षेत्रीय सुपरपावर है लेकिन हम भी परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और हम जानते हैं कि अपनी हिफाजत कैसे करनी है।
0 comments:
Post a Comment