अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म तमाशा की शूटिंग पूरी कर ली है। शनिवार रात मुंबई में फिल्म की रैपअप पार्टी की गई। इस मौके पर रणबीर और दीपिका के अलावा फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली,निर्माता साजिद नाडियावाला,उनकी पत्नी वरदा खान भी नजर आई। इस मौके पर रणबीर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं।
रणबीर ने बताया कि उनकी पिछली फिल्म कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई पर मुझे तमाशा से कुछ ज्यादा उम्मीद है, कि वो बॉक्स ऑफिस पर उम्दा प्रदर्शन करेगी।
खबर है कि आखिरी शूट के समय दीपिका और रणबीर पूरी यूनिट के सामने रो दिये। सब जानते है कभी रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर और दीपिका अभी भी अच्छे दोस्त हैं। रणबीर कपूर ने इससे पहले निर्देशक इम्तियाज अली के साथ रॉकस्टार में भी काम किया है। जिसके कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा मिला।
इससे पहले रणबीर की फिल्म बाम्बे वेलवेट, रॉय पूरी तरह से फ्लॉप रही। पर अब रणबीर को तमाशा के हिट होने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि इससे पहले वे दीपिका के साथ ये जवानी है दीवानी में काम कर चुके हैं।और इस फिल्म में फिर से दीपिका उनके साथ हैं।
0 comments:
Post a Comment