इन दिनों राधे मां खूब चर्चा में हैं और प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल भी 'मॉडल राधे मां' रजिस्टर करा लिया है.
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विकी राणावत होंगे. सूत्रों के मुताबिक लीड रोल के लिए मल्लिका शेरावत से बातचीत की जा रही है. वैसे मल्लिका ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'ये खबर गलत है, प्लीज बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं'.
0 comments:
Post a Comment