नॉटिंघम. एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (9.3 ओवर, 5 मेडन, 15 रन और 8 विकेट) की करिश्माई बॉलिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर दी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 60 रन पर ही सिमट गई। इसमें से सिर्फ दो बैट्समैन माइकल क्लार्क (10) और जॉनसन (13) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। 14 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। अगर ये रन निकाल दिए जाएं तो ऑस्ट्रेलिया के 50 रन भी पूरे नहीं होते।
ब्रॉड ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिर्फ 19 बॉल में ऑस्ट्रेलिया के पांच टॉप ऑर्डर बैट्समैन को पवेलियन लौटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम बॉल्स में 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के इर्नी टॉशेक के नाम था। उन्होंने 1947 में भारतीय टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान ब्रॉड ने टेस्ट में 300 विकेट भी पूरे किए।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिर्फ 19 बॉल में ऑस्ट्रेलिया के पांच टॉप ऑर्डर बैट्समैन को पवेलियन लौटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम बॉल्स में 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के इर्नी टॉशेक के नाम था। उन्होंने 1947 में भारतीय टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान ब्रॉड ने टेस्ट में 300 विकेट भी पूरे किए।
1936 के बाद सबसे शर्मनाक परफॉर्मेंस
यह ऑस्ट्रेलिया का 1936 के बाद एशेज में सबसे खराब परफॉर्मेंस है। दिसंबर, 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 80 रन पर ही आउट हो गई थी। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इंग्लैंड पारी और 22 रन से विजेता रहा था।
0 comments:
Post a Comment