दिल्ली सरकार ने राजधानी में हाल ही में प्याज की कीमतों में आई तेजी से लोगों को राहत दिलाने के लिए आगामी 10 अगस्त से 40 रुपए प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों मेें प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं और खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। थोक में प्याज के दाम 20 से 40 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है।
बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सभी 280 वार्डों में फेयर प्राइस शॉप्स में 40 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया है।
अधिकारी ने बताया कि सरकार 15 अप्रेल से ही प्याज की खरीद कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन आवासीय इलाकों में फेयर प्राइस शॉप दूरी पर स्थित हैं, वहां लोगों की सहूलियत के लिए मोबाइल वैन द्वारा प्याज बेचने की सुविधा दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment