‘खूबसूरत’ फिल्म की अदाकारा सोनम कपूर ने सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक का उद्घाटन किया. डिजायनर अबू जानी और संदीप खोसला के उद्घाटन शो में शाम को सोनम बनारस की बहू के रूप में रैंप पर उतरीं.
सोनम ने उद्घाटन सेशन में अमेरिकी गायिका लाना डेल रे के गाने ‘विल यू स्टिल लव मी ’ पर शानदार डांस भी किया. सोनम ने इस दौरान सुनहरे रंग का गाउन पहना हुआ था. इसके बाद रैंप पर वह एक बेहतरीन कारीगरी वाले लहंगे में उतरी. इसके साथ उन्होंने जरदोजी की कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना हुआ था.
इस दौरान सोनम ने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है. इस लिबास में मैं खुद को दुल्हन की तरह महसूस कर रही हूं. यह बहुत भारी है लेकिन इस ड्रेस में रैंप पर चलकर मुझे मजा आया.’ यह फैशन वीक 11 अगस्त तक चलेगा जिसमें कई डिजायनर अपने ड्रेसेस का कलेक्शन पेश करेंगे.
0 comments:
Post a Comment