यौन शोषण के मामले में पिछले 23 माह से जोधपुर जेल में बंद आसाराम पर अब तक सरकार लगभग दस करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है। जनवरी 2014 से अब तक की पेशियों में छह करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं।
आसाराम के जोधपुर जेल में बंद होने से लेकर अब तक कुल 300 पेशियां हुई हैं। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रति पेशी दो लाख रूपए खर्च होता है। इसके अतिरिक्त उनके जेल में भोजन, दवा सहित अन्य सुविधाओं पर दो करोड़ रूपए अलग खर्च हुए हैं।
गौरतलब है कि मामले का ट्रायल शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही पीडित पक्ष के वकील प्रमोद कुमार वर्मा ने कोर्ट से जेल में सुनवाई की मांग की थी।
आसाराम पर सुनवाई के दौरान दोनों कोर्ट परिसर में चार पुलिस थानों के थानाधिकारी, एक एसीपी, एक डीसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहते हैं। सुरक्षा के लिए आरएसी और पुलिस के करीब 100 जवानों का जत्था सुबह से शाम तक तैनात रहता है।
0 comments:
Post a Comment