बिहार MLC इलेक्शन: BJP के सामने महागठबंधन फेल, 14 सीटों पर एनडीए का कब्जा

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हुए विधान परिषद इलेक्शन में बीजेपी के आगे महागठबंधन फेल हो गया। 
विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में राजग (बीजेपी गठबंधन) ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें से बीजेपी के खाते में 12 और सहयोगियों के खाते में 2 सीटें गई। वहीं जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन महज 9 सीटों पर सिमट गया।  

विधान परिषद चुनाव में एक निर्दलीय विधायक भी जीतने में सफल रहे। 7 जुलाई को हुए इस चुनाव में 152 प्रत्याशियों ने किस्मत अजमाई।
दलों के बीच सीटों का बंटवारा
राजद व जद (यू) जहां 10-10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस तीन और राकांपा एक सीट पर भाग्य आजमा रही है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 18, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) चार और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
किसने कहां-कहां फहराया परचम
राजग गठबंधन (बीजेपी+एलजेपी+आरएलएसपी)
हरिनारायण चौधरी - बीजेपी - समस्तीपुर
राजन सिंह - बीजेपी - औरंगाबाद
सच्चिदानंद राय - बीजेपी - छपरा
आदित्य नारायण पाण्डेय - बीजेपी - गोपालगंज
सुनील सिंह - बीजेपी - दरभंगा
टुन्नाजी - बीजेपी - सिवान
दिलीप जायसवाल - बीजेपी - पूर्णिया
संतोष सिंह - बीजेपी - सासाराम
राजन सिंह - बीजेपी - औरंगाबाद
अशोक अग्रवाल - बीजेपी समर्थित - कटिहार
bihar bjp leaders
महागठबंधन (जेडीयू+आरजेडी+कांग्रेस)
रीना देवी - जेडीयू - नालंदा
दिनेश सिंह - जेडीयू - मुजफ्फरपुर
मनोरमा देवी - जेडीयू - गया
मनोज यादव - जेडीयी - भागलपुर   
सलमान रागीव - जेडीयू - नवादा
सुबोध राय - आरजेडी - वैशाली
राधा चरण साह - आरजेडी - भोजपुर
राजेश राम - कांग्रेस - बेतिया
निर्दलीय
रीतलाल यादव - निर्दलीय - पटना
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment