भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को भारत जिम्बाब्वे पर 4 रन की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। आखिरी बॉल पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन चिंगुबरा सिर्फ एक रन ही बना सके। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 255 रन बनाए।
जवाब में जिम्बाब्वे चिगुंबरा (104) की बेजोड़ पारी के बावजूद 251 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अंबाती रायुडू को धमाकेदार सेन्चुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की लड़खड़ाती पारी को अंबाती रायडू और स्टुअर्ड बिन्नी ने संभाल। रायडू ने 124 रन और बिन्नी ने 77 रन की पारी खेली। भारत ने जिम्बाब्वे को 256 रन का लक्ष्य दिया।
हरारे में खेले जा रहे मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता था और भारत को पहले बल्लेवाजी का मौका दिया। इसके बाद भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लेकिन रायडू और बिन्नी ने पारी को संभाला। दोनों की बदौलत भारत ने 255 रन का ठीक-ठाक स्कोर कर लिया जो अब जिम्बाब्वे को लक्ष्य के तौर पर मिला है।
भारत ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में ही खो दिया। इसके बाद भारत ने 8 ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रायडू और बिन्नी ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रायडू और बिन्नी के बीच 160 रन की शानदार साझेदारी हुई।
भारत- जिम्बाब्वे सीरीज का दूसरा मैच 12 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
0 comments:
Post a Comment