जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड हमले की खबर है। बुधवार को हुए इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के चार जवानों समेत आठ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-पहलगाम रोड पर मंगलवार कोे ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड हमले में चार सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। साथ ही 4 अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। हमला करने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
राज्य में इससे पहले भी ग्रेनेड हमले होते आ रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर ये पांचवा ग्रेनेड अटैक है। इससे पहले रविवार और शनिवार को भी मोबाइल सर्विस को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था।
ग्रेनेड हमले में एक की मौत
जम्मू कश्मीर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। साथ ही सीआरपीएफ के एक जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मोबाइल टॉवर्स पर 3 ग्रेनेड हमले
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने मोबाइल सेवा को लगातार तीन बार निशाना बनाते हुए शनिवार को तीन बार ग्रेनेड हमला किया। आतंकियों ने मोबाइल सेवा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से वोडाफोन के टावर और एयरसेल के एक शोरुम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। उसके बाद आतंकियों ने तीसरी बार फिर ग्रेनेड हमला किया। हमले में एक शख्स घायल हो गया था।
मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों को निशाना बना रहे आतंकी
एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हमलों के कारण जून में 1371 मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों को निशाना बनाया गया था। आतंकियों की धमकियों और हमलों के बाद मई में सोपोर इलाके में 50 कम्यूनिकेशंस टावर बंद कर दिए गए थे। आतंकियों ने मोबाइल फोन की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
0 comments:
Post a Comment