खेल डेस्क. ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के स्पोर्ट्सफिट जिम से जुड़ गए हैं। सुशील ने कहा कि भारत में फिटनेस के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। स्पोर्ट्सफिट निजी तौर पर लोगों को जरूरी जानकारी और ट्रेनिंग देने की दिशा में बेहतरीन काम कर रही है। गौरतलब है कि स्पोर्ट्सफिट धोनी की कंपनी है जो उन्होंने अप्रैल 2012 में शुरू की थी।
स्पोर्ट्सफिट की खासियतः
स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी धोनी ने अपने बिजनेस पार्टनर और मैनेजर अरुण पांडे के साथ मिलकर खोली है। पिछले तीन महीने में इस कंपनी ने 32 नई लोकेशंस को जोड़ा है। इस जिम की खासियत है कि यहां रेग्युलर एक्सरसाइज और एरोबिक्स क्लासेस के अलावा जुंबा डांस और बॉक्सिंग की क्लासेस भी दी जाती हैं।
बिजनेस में भी हिट धोनीः
हाल ही में फोर्ब्स लिस्ट में धोनी दुनिया के 23वें सबसे अमीर एथलीट घोषित किए गए हैं। वहीं, दुनिया की टॉप 100 सेलिब्रिटीज में वो 82वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स के अनुसार पिछले एक साल में धोनी की कुल कमाई 31 मिलियन डॉलर यानी 198 करोड़ रुपए रही। इसमें से धोनी ने क्रिकेट से 25.5 करोड़ ही कमाए हैं। उनकी ज्यादातर कमाई एंडोर्समेंट्स, डील्स और बिजनेस के जरिए ही हुई है।
0 comments:
Post a Comment