दिल्ली में कोंडली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मनोज पर एक धरने-प्रदर्शन के दौरान मारपीट का भी आरोप है, जिसमें उनके खिलाफ पहले से FIR दर्ज है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसके विधायक पर मारपीट और गलत तरीके से एक प्लॉट बेचने के दो पुराने मामले दर्ज हैं, लेकिन पुलिस ने किस मामले पर कार्रवाई की है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
पार्टी का कहना है कि ये बदले की कार्रवाई है और इसमें कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ। विधायक को किसी तरह का कोई समन नहीं दिया गया था।
इससे करीब एक महीने पहले फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली सरकार के तत्कालीन कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके चलते उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था। जितेंद्र तोमर को जमानत नहीं मिल पाई, जिस कारण वह अभी जेल में ही हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment