फंड की कमी से जूझ रही आम आदमी पार्टी ने चंदा जुटाने के लिए अब खास प्लान तैयार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके लिए टी पार्टी कर चंदा जुटाते हुए नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी अगस्त में तमाम राज्यों के संयोजकों को दो दिन की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुला रही है, जिसमें खुद अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे।
सूत्रों की माने तो पार्टी के खाते में महम फंड के 25 लाख रुपए ही बचे हैं। ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में पार्टी का विस्तार और उसे मजबूत करने में परेशानी आएगी।
ये पहला मौका है नहीं जब केजरीवाल टी पार्टी के जरिए फंड एकत्रित करेंगे, इससे पहले भी लंच, डिनर के जरिए केजरीवाल फंड एकत्रित कर चुके हैं। केजरीवाल के अलावा पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को भी इस काम में लगाया गया है।
कई नेताओं को राज्यों की जिम्मेदारी दी गई तो कई नेता विदेशों में जाकर भी फंड एकत्रित करेंगे। प्रसिद्ध कवि और वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को विदेशों में जाकर फंड एकत्रित करने की जिम्मेदारी मिली है।
0 comments:
Post a Comment