21 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘ऑल इज वेल’ के स्टारकास्ट पिंकसिटी में प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे। फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर अभिषेक बच्चन, एक्ट्रेस आसीन और निर्देशक उमेश शुक्ला मीडिया से मुखातिब हुए।
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी में खुद की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मैचों के लिए पहले से ही राजधानी में हैं।
टोंक रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुए मीडिया इंटरैक्शन के दौरान इन सभी ने फिल्म की कहानी और किरदारों के रोल्स सहित शूटिंग के दौरान के खट्टे-मीठे अनुभव साझा किये।
फिल्म का निर्देशन ओह माई गॉड फिल्म फेम उमेश शुक्ला ने किया है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2013 में शुरु हुई थी।
अभिषेक ‘हैप्पी न्यू इयर’ के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे तो वहीं आसीन 2012 की फिल्म ‘खिलाड़ी 786′ की रिलीज़ के समय बाद अपनी वापसी कर रही हैं। अभिषेक और आसीन के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर ओैर सुप्रिया पाठक भी हैं।
अभिषेक और असिन की यह पहली फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आएँगे। इन दोनों की जोड़ी इस फिल्म में क्या कमाल दिखाएगी यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।
0 comments:
Post a Comment