बॉलीवुड की लव बर्ड्स रह चुके रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के फैंस इन दिनों गलतफUहमी के शिकार हो गए है।
निदेशक इम्तियाज अली की आगामी फिल्म 'तमाशा' में रणबीर और दीपिका एक साथ नजर आने वाले हैं।
फिल्म के फस्ट लुक को लेकर फैंस के बीच में ट्वीटर जंग छिड़ गई।
खबर ये है कि फिल्म तमाशा के एक गानें 'दिल का बयां' का एक फोटो वायरल हो गई।
जिसको रणबीर और दीपिका के फैंस ने उनकी अप कमिंग मूवी का फस्ट लुक मान लिया।
लेकिन कुछ समय बाद जब फैंस को पता चला कि ये फस्ट लुक नही हैं। तो ट्वीटर पर फिल्म के फस्ट लुक और पोस्टर को लेकर #WeWantTamashaFirstLook! ट्रेंड चला दिया गया।
2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के बाद रणवीर और दीपिका एक बार फिर से साथ दिखाई देंगे।
0 comments:
Post a Comment