प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू दौरे पर जा रहे हैं। वे यहां राज्य के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पर हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौैरान मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं।
डोगरा की जयंती के अलावा पीएम मोदी कई और कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इससे पहले संघर्ष विराम को लेकर दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए राज्यभर में कड़ी सुरक्षा कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि जिस विश्वविद्यालय में पीएम मोदी का कार्यक्रम होना है उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इधर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी के साथ ही स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यववस्था का जिम्मा संभाला हुआ है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए एक स्पेशल टीमों का गठन किया गया है, हर टीम को उस रास्ते पर लगाया गया है जहां से पीएम का काफिला गुजरेगा।
इसके अलावा पूरे जम्मू शहर में किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी कि अब सीमापार से फायरिंग हुई तो इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment