व्यापमं घोटाले में अब मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव पर भी गाज गिर सकती है। माना जा रहा है गुरुवार शाम तक रामनरेश यादव को हटाने का फैसला लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को हटाए जाने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, और राज्य सरकार और राज्यपाल को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस रुख के बाद ये माना जा रहा है यादव को राज्यपाल के पद से हटाया जा सकता है।
इससे पहले गुरुवार को सुबह गृह सचिव एलसी गोयल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है दोनों के बीच राज्यपाल को लेकर चर्चा हुई। ऐसी चर्चा है कि राज्यपाल को हटाने का फैसला गुरुवार शाम तक लिया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment