नई दिल्ली।
व्यापमं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदबुद्धि देरी से आई है, अगर दो साल पहले आ जाती तो उन्हें आज ये दिन नहीं देखना पड़ता।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्यापमं की जांच सीबीआई को सौंपने पर दिग्विजय ने कोर्ट का आभार जताया।
मीडिया से बातचीत मेंं सिंह ने कहा कि इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने जो पलटी मारी है वह देखने योग्य है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट राजनेता और दलाल बाहर खुले घूम रहे हैं जबकि निर्दोष जेल में हैं, उन्हें सरकारी गवाह बननाया जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह टू जी से भी बड़ा घोटाला है क्योंकि इसमें सैकड़ों लोग फंसे हैं और कई तो फरार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 2006 से इस घोटाले में संलग्न हैं, अब वे यह नहीं कह पाएंगे कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा।
वहीं दूसरी शिवराज सरकार का बचाव करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष जो बिना सिर पैर के सरकार पर आरोप लगा रहा है उन्हें अब जवाब मिल जाएगा। ´
0 comments:
Post a Comment