शिमला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क से फिसल कर गहरी घाटी में गिर गई, जिससे छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शिमला से 125 किलोमीटर दूर भद्रश के नजदीक मछादा पुल पर हुई। 25 लोगों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
मृतकों तथा घायलों में अधिकांश स्थानीय लोग हैं। घटना में सुरक्षित बचे लोगों ने बताया कि संभवत: मोड़ से गुजरते वक्त चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया था। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले राहत अभियान शुरू कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment