मणिपुर में इस महीने के शुरू में सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए ) ने हमले की साजिश रचने वाले एक उग्रवादी खुमलो अभि अनल को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की।
चार जून को हुए इस हमले में 18 जवान मारे गए थे और इस मामले में यह पहली बड़ी गिरफ्तारी है। सूत्रों के अनुसार खुमलो उर्फ एमबिसन सेना पर कई हमलों की साजिश रच चुका है और उसने सेना पर इस हमले से पहले उग्रवादियों से मुलाकात की थी।
वह अन्य संगठनों के साथ मिलकर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) गुट का क्षेत्रीय कमांडर है। सेना के काफिले पर हमले के बाद उग्रवादी म्यांमार की सीमा में भाग गए थे।
0 comments:
Post a Comment