वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत हाल ही रिलीज हुई मूवी एबीसीडी2 में सहयोगी डांसर की भूमिका निभाने वाले प्रोफेशनल डांसर निलेश निरभवाने को एक 14 साल की मंदबुद्धी नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद उसे 4 जुलाई तक रिमांड पर पुलिस हिरासत में रखा गया है।
मिडे-डी की एक खबर के मुताबिक रेप की विक्टिम ने रेप करने वाले की पहचान करते हुए पंतनगर पुलिस को बताया कि उसके 2 दांत टूटे हुए हैं,जिसके बाद पुलिस ने निलेश को हिरासत में ले लिया है। मुंबई की पंत नगर पुलिस के मुताबिक रेपिस्ट की पहचान एबीसीडी2 पुलिस में एख बपैक अप डांसर के तौर पर अभिनय करने वाले निलेश के रूप में हुई है, जबकि निलेश के साथ उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी नाबालिग अज्ञात सुनसान जगह ले गए जहां पर दोनों से नाबालिग के साथ रेप किया। पीड़ित की टीचर को उसके बदले हुए व्यवहार से कुछ भनक लगी, इसके बाद टीचर ने छात्रा से सुनी पूरी आप बीती सनी और उसके परिवार के समक्ष बयां और मामला पुलिस में दर्ज कराया। पीड़ित ने पुलिस को मई से लेकर 25 जून तक अपने साथ 3 लोगों के रेप करने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 376डी यानी गैंगरेप और 377 आप्राकृतिक और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
0 comments:
Post a Comment