बॉलीवुड दबंग सलमान खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का नया पोस्टर जारी हो गया है। इसकी जानकारी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्वीट करके दी है, पोस्टर में सोनम को सलमान निहारते दिख रहे है।
इस पोस्टर को देखते हुए सलमान और ऐर्श्वया की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की याद आ जाएंगी क्योंकि इसी अंदाज में सलमान ऐश के साथ फिल्म के गाने 'चांद छुपा बादल' में रोमांस करते नजर आए थे।
इस पोस्टर से पहले फिल्म का टीजर पोस्टर जारी हुआ था। सोनम ने ट्वीट किया, दोस्तों यह प्रेम रतन धन पायो का पहला लुक है।
पहली बार मैं इसमें सलमान खान के साथ हूं। फिल्म का पहला ट्रेलर 1 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। फिल्म 12 नवंबर को तमिल और तेलगु भाषाओं में रिलीज होगी। खबरों के मुताबिक सूरज बड़जात्या की फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान और सोनम के अलावा नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और अनुपम खेर भी नजर आएंगे।
0 comments:
Post a Comment