शिवसेना नेताओं के तीखे बयानों से नाराज बीजेपी शिवसेना से गठबंधन तोडऩे पर विचार कर सकती है। गुरुवार को होने वाली भाजपानीत सरकार के मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की साझा बैठक में इस मामले पर चर्चा होने की संभावना है।
महाराष्ट्र बीजेपी के एक शीर्ष नेता का कहना है कि बीजेपी के अधिकांश नेता चाहते हैं कि शिवसेना सरकार से बाहर हो जाए। वहीं एक शिवसेना नेता का कहना है कि शिवसेना सत्ता में बनी रहेगी।
इससे पहले गुरुवार को होने वाली बीजेपी की बैठक में फडणवीस सरकार का एक साल का कार्यकाल, उसकी उपलब्धियां और जश्न मनाने के तरीके शामिल हैं।
बैठक में शिवसेना से गठबंधन को लेकर भी चर्चा होगी। एक भाजपा नेता बताया कि बीजेपी के प्रति जिस प्रकार का शिवसेना का व्यवहार है, उससे बीजेपी घुटन सी महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में शिवसेना बीजेपी का हिस्सा है लेकिन उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना ने पाकिस्तानी गायक गुुलाम अली तथा पूर्व पाक विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी को लेकर महाराष्ट्र सरकार को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना सरकार से हटती है तो बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास 123 विधायक हैं, सात निर्दलीय बीजेपी के साथ हैं तथा हमें 15 विधायकों की ओर जरूरत पड़ेगी। इससे पहले शिवसेना ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि उन्हेंं अपने गठबंधन सहयोगी से कोई समस्या है तो वे गठबंधन सरकार से अलग हो जाएं।
0 comments:
Post a Comment